Advertisement

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड ने किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन नहीं हैं टीम का हिस्सा

न्यूज़ीलैंड ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में केन विलियमसन का नाम नहीं है।

Advertisement
Cricket Image for भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड ने किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन नहीं
Cricket Image for भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड ने किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन नहीं (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 19, 2022 • 11:01 AM

न्यूजीलैंड ने जनवरी 2023 में भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज करने के लिए न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं ने दोनों सीरीज के लिए अलग-अलग वनडे टीम चुनी है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 19, 2022 • 11:01 AM

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को आराम दिया गया है, जबकि टॉम लैथम भारत के खिलाफ सीरीज में कमान संभालेंगे। भारत में सीरीज के लिए, मार्क चैपमैन और गेंदबाज जैकब डफी विलियमसन और साउदी की भूमिकाओं की जगह लेंगे। इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा अभी नहीं की गई है। ऐसे में हो सकता है कि शायद विलियमसन को वनडे सीरीज से आराम देकर टी-20 सीरीज में शामिल कर लिया जाए।

Trending

कैंटरबरी के ऑलराउंडर हेनरी शिपले ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का दिल जीता जिसके चलते उनको दोनों दौरों (पाकिस्तान और भारत) के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है। केन विलियमसन के बिना ये कीवी टीम भारतीय टीम को उनकी घरेलू सरजमीं पर कितनी चुनौती दे पाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन विलियमसन की कमी खलना तय है। न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा 18 जनवरी से शुरू होगा जहां हैदराबाद में पहला वनडे मैच खेला जाना है।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

भारत सीरीज के लिए न्यूजीलैंड वनडे टीम
टॉम लैथम (कप्तान ), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी , एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी,

Advertisement

Advertisement