न्यूजीलैंड ने जनवरी 2023 में भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज करने के लिए न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं ने दोनों सीरीज के लिए अलग-अलग वनडे टीम चुनी है।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को आराम दिया गया है, जबकि टॉम लैथम भारत के खिलाफ सीरीज में कमान संभालेंगे। भारत में सीरीज के लिए, मार्क चैपमैन और गेंदबाज जैकब डफी विलियमसन और साउदी की भूमिकाओं की जगह लेंगे। इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा अभी नहीं की गई है। ऐसे में हो सकता है कि शायद विलियमसन को वनडे सीरीज से आराम देकर टी-20 सीरीज में शामिल कर लिया जाए।
कैंटरबरी के ऑलराउंडर हेनरी शिपले ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का दिल जीता जिसके चलते उनको दोनों दौरों (पाकिस्तान और भारत) के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है। केन विलियमसन के बिना ये कीवी टीम भारतीय टीम को उनकी घरेलू सरजमीं पर कितनी चुनौती दे पाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन विलियमसन की कमी खलना तय है। न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा 18 जनवरी से शुरू होगा जहां हैदराबाद में पहला वनडे मैच खेला जाना है।
Kane Williamson has been rested for the India tour, Tom Latham will lead NZ in his absence!#Cricket #NZvIND #INDvNZ #NewZealand #IndianCricket pic.twitter.com/82WVHKZNZ0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 19, 2022