न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने पूर्व ऑलराउंडर जैकब ओरम को पुरुष कीवी टीम का नया गेंदबाजी कोच बना दिया है। ओरम पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर गेंदबाजी कोच की भूमिका में कीवी टीम के साथ जुड़े थे और अब वो पिछले साल नवंबर में शेन जुर्गेंसन द्वारा खाली की गई भूमिका को भरेंगे। ओरम का कार्यकाल भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले 7 अक्टूबर को शुरू होगा।
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट की एक विज्ञप्ति में ओरम ने कहा, "मैं फिर से ब्लैक कैप्स के साथ जुड़ने का अवसर पाकर वास्तव में उत्साहित हूं। एक ऐसी टीम के साथ फिर से जुड़ना जो मेरे लिए बहुत मायने रखती है और मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रही है, वास्तव में एक सम्मान की बात है। मुझे हाल ही में जो अवसर मिले हैं, उनसे मुझे इस बात का अंदाजा हुआ है कि ये टीम कहां जा रही है और मैं आने वाले सत्रों में उस काम को जारी रखने के लिए उत्साहित हूं।"
ओरम इससे पहले पहले भी कीवी टीम के गेंदबाजी कोच और हाल ही में SA20 में MI केप टाउन के लिए गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। ओरम ने 33 टेस्ट, 160 वनडे और 36 टी-20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया और तीन वनडे वर्ल्ड कप और चार टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे। ओरम ने तीनों प्रारूपों में बल्ले से 4,688 रन बनाए जबकि गेंद से 252 विकेट लिए।