Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड ने हासिल की लगातार पांचवीं जीत,अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने अपना जीत अभियान जारी रखते हुए अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी लगातार पांचवीं जीत हासिल करी

Advertisement
Brendon McCullum
Brendon McCullum ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 08, 2015 • 07:00 AM

8 मार्च/नेपियर (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड ने अपना जीत अभियान जारी रखते हुए अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी लगातार पांचवीं जीत हासिल करी। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शनों की बदौलत पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को 186 रन पर आउट कर दिया और न्यूजीलैंड ने 36.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 08, 2015 • 07:00 AM

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Trending


छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को कप्तान मैकुलम  ने पिछले मैचों की तरह इस बार भी धमाकेदार शुरूआत दी औऱ 5.5 ओवर में 54 रन जोड़ डाले। मैकुलम ने 19 गेदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। मोहम्मद नबी ने मैकुलम को आउट कर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई। लेकिन इसके बाद के 123 रन जोड़ने के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कीवी बल्लेबाजों ने ये 123 रन 30 ओवरों में बनाए। इसके बाद मार्टिन गुप्टिल और केन विलियम्सन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। शापूर जारदान ने विलियम्सन को शेनवारी के हाथों कैच करा कर इस साझेदारी को तोड़ा। गुप्टिल ने संभलकर बल्लेबाजी करी औऱ 76 गेदों में 57 रन की पारी खेली। 143 रन के कुल स्कोर पर वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के बललेबाज डेनियल विटोरी और ट्रैंट बोल्ट की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामनें नहीं टिक पाए और अफगानिस्तान के 6 विकेट केवल 59 रन पर ही गिर गए। इसके बाद नजीबुल्लाह और समीउल्लाह शेनवारी ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी करके अफगानी पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए 86 रन जोड़े। नजीबुल्लाह ने 56 और शेनवारी ने 54 रन की शानदार पारी खेली। अंत में हामिद हसन के 16 रन की बदौलत अफगानिस्तान ने 186 रन का स्कोर खड़ा किया। 

न्यूजीलैंड की तरफ से डेनियल विटोरी ने 10 ओवर में 18 रन देकर 4 बेहतरीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। इसके अलावा ट्रैंट बोल्ट ने 3, कोरे एंडरसन 2 औऱ एडम मिल्न ने 1 विकेट लिया। 

Advertisement

TAGS
Advertisement