WC 2019: न्यूजीलैंड ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया,ये दो खिलाड़ी बने जीत के हीरो
6 जून,(CRICKETNORE)। मैट हेनरी (47-4) की शानदार गेंदबाजी और रॉस टेलर (82) के संयमित अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में...
6 जून,(CRICKETNORE)। मैट हेनरी (47-4) की शानदार गेंदबाजी और रॉस टेलर (82) के संयमित अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया।
न्यूजीलैंड टीम की इस वर्ल्ड कप में यह लगातार दूसरी जीत है जबकि बांग्लादेश को पहली हार का सामना करना पड़ा।
Trending
बांग्लादेश ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गंवाकर 49.2 ओवरों में 244 रन बनाए। इसमें अपने करियर का 200वां मैच खेल रहे दुनिया के नम्बर-1 हरफनमौला खिलाड़ी शाकिल अल हसन के 65 रन शामिल हैं।
इसके अलावा तमीम इकबाल ने 24, सौम्या सरकार ने 25, मोहम्मद मिथुन ने 26, महमुदुल्लाह ने 20 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 29 रनों का योगदान दिया।
पहले ही मैच में श्रीलंका पर 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी के अलावा ट्रेंट बोउल्ट ने दो, लॉकी फग्र्यूसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और मिचेल सैंटनर ने एक-एक सफलता हासिल की।
जवाब मे खेलने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 47.1 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच चुने गए टेलर ने 91 गेंदों पर नौ चौके लगाए। उनके अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 25, कोलिन मुनरो ने 24, कप्तान केन विलियमसन ने 40, जेम्स नीशम ने 25 और सैंटनर ने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया।
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन, शाकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसेद्देक हुसैन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।