New Zealand vs Bangladesh (Twitter)
6 जून,(CRICKETNORE)। मैट हेनरी (47-4) की शानदार गेंदबाजी और रॉस टेलर (82) के संयमित अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया।
न्यूजीलैंड टीम की इस वर्ल्ड कप में यह लगातार दूसरी जीत है जबकि बांग्लादेश को पहली हार का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गंवाकर 49.2 ओवरों में 244 रन बनाए। इसमें अपने करियर का 200वां मैच खेल रहे दुनिया के नम्बर-1 हरफनमौला खिलाड़ी शाकिल अल हसन के 65 रन शामिल हैं।