Advertisement
Advertisement
Advertisement

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में बांग्लादेश को 28 रनों से हराया,ग्लेन फिलिप्स ने ठोका तूफानी अर्धशतक

ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 58) और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने यहां मैकलिएन पार्क स्टेडियम में हुए बारिश से बाधित दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 28 रनों से हराकर तीन मैचों की...

IANS News
By IANS News March 30, 2021 • 17:38 PM
Cricket Image for NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में बांग्लादेश को 28 रनों से हराया,ग्लेन फिलि
Cricket Image for NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में बांग्लादेश को 28 रनों से हराया,ग्लेन फिलि (Image Source: Google)
Advertisement

ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 58) और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने यहां मैकलिएन पार्क स्टेडियम में हुए बारिश से बाधित दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 28 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending


बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। न्यूजीलैंड की टीम फिलिप्स के 31 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन की बदौलत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी कि तभी बारिश हो गई और मुकाबले को रोकना पड़ा।

खेल रूकने तक न्यूजीलैंड ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया था लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत बांग्लादेश को 16 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में सात विकेट पर 142 रन ही बना सकी।

न्यूजीलैंड की ओर से फिलिप्स के अलावा डेरिल मिशेल ने 16 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए जबकि मार्टिन गुप्तिल ने 21, फिन एलेन ने 17, डेवॉन कॉनवे ने 15 और विल यंग ने 14 रनों का योगदान दिया।

बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन ने दो विकेट, मोहम्मद शैफुद्दीन, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिया।

बांग्लादेश की पारी में सौम्य सरकार ने 27 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 51 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद नाएम ने 38 और कप्तान महमुद्दुलाह ने 21 रन बनाए जबकि हसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टिम साउदी, हमीश बेनेट और एडम मिलने ने दो-दो विकेट लिए जबकि फिलिप्स को एक विकेट मिला।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement