Cricket Image for NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में बांग्लादेश को 28 रनों से हराया,ग्लेन फिलि (Image Source: Google)
ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 58) और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने यहां मैकलिएन पार्क स्टेडियम में हुए बारिश से बाधित दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 28 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। न्यूजीलैंड की टीम फिलिप्स के 31 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन की बदौलत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी कि तभी बारिश हो गई और मुकाबले को रोकना पड़ा।