New Zealand vs Bangladesh (Twitter)
क्रास्टचर्च, 16 फरवरी (CRICKETNMORE)| सलामी बल्लेबाजी मार्टिन गुप्टिल के लगातार दूसरे शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां बांग्दालेश को दूसरे वनडे मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज मे 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले वनडे मैच में भी मेजबान टीम ने आठ विकेट से ही जीत दर्ज की थी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवरों में 226 रनों पर सिमट गई, जिसे मेजबान टीम ने दो विकेट खोकर 36.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। गुप्टिल को 118 रनों की पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और ऊपरी क्रम में कोई भी बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। मेहमान टीम ने 100 रनों के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए।