हेमिल्टन, 3 मार्च (CRICKETNMORE)| ट्रेंट बोल्ट (123/5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने सौम्य सरकार (149) और कप्तान महमुदूल्लाह (146) के शतकों पर पानी फेरते हुए सेडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को बांग्लादेश को पारी और 52 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
बांग्लादेश ने पहली पारी में 234 रन बनाए थे। मेजबान न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 715 रनों पर घोषित कर दी थी। बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में चौथे दिन चार विकेट पर 174 रन से आगे खेलते हुए 429 रन पर ऑलआउट हो गई।
सरकार ने 39 और महमुदूल्लाह ने अपनी पारी को 15 रन से आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 235 रन की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने शतक भी पूरे किए।