New Zealand T20 Team (Twitter)
5 नवंबर,नई दिल्ली। ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (55) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने नेल्सन में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 14 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के 180 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी।
ग्रैंडहोम को उनके विजयी अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। ग्रैंडहोम 35 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेलकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 33 और रॉस टेलर ने 27 रन का योगदान दिया।