Advertisement

4th T20I: जॉनी बेयरस्टो की 73 रन की तूफानी पारी गई बेकार,न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर की सीरीज 2-2 से बराबर

न्यूजीलैंड ने मंगलवार (6 सितंबर) को ट्रेंट ब्रिज में खेले गए चौथे और आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल में इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की। इंग्लैंड के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 06, 2023 • 07:20 AM
4th T20I: जॉनी बेयरस्टो की 73 रन की तूफानी पारी गई बेकार,न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर की सीरीज 2-
4th T20I: जॉनी बेयरस्टो की 73 रन की तूफानी पारी गई बेकार,न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर की सीरीज 2- (Image Source: Google)
Advertisement

न्यूजीलैंड ने मंगलवार (6 सितंबर) को ट्रेंट ब्रिज में खेले गए चौथे और आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल में इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की। इंग्लैंड के 178 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 17.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। मिचेल सैंटनर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सेफर्ट,फिलिप्स औऱ चैपमैन की शानदार पारी

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को दूसरे ओवर में फिन एलन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद टिम सेफर्ट ने धमाकेदार बल्लेबाजी से पारी को आगे बढ़ाया। सेफर्ट ने 32 गेंदों में 6 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए।  इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंदों में 42 रन ( दो चौके औऱ तीन छक्के), वहीं मार्क चैपमैन ने 25 गेंदों में नाबाद 40 रन (पांच चौके और एक छक्का) की पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए रेहान अहमद ने 2 विकेट और ल्यूक वुड ने 1 विकेट हासिल किया।

बेयरस्टो की पारी पर भारी पड़ी सैंटनर-सोढ़ी की जोड़ी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे जॉनी बेयरस्टो ने 41 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन ने 26-26 रन की पारी खेली। 

Also Read: Live Score

मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट, ईश सोढ़ी ने 2 विकेट, मैट हेनरी और रचिन रविंद्र ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।


Cricket Scorecard

Advertisement