न्यूजीलैंड ने मंगलवार (6 सितंबर) को ट्रेंट ब्रिज में खेले गए चौथे और आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल में इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की। इंग्लैंड के 178 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 17.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। मिचेल सैंटनर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सेफर्ट,फिलिप्स औऱ चैपमैन की शानदार पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को दूसरे ओवर में फिन एलन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद टिम सेफर्ट ने धमाकेदार बल्लेबाजी से पारी को आगे बढ़ाया। सेफर्ट ने 32 गेंदों में 6 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंदों में 42 रन ( दो चौके औऱ तीन छक्के), वहीं मार्क चैपमैन ने 25 गेंदों में नाबाद 40 रन (पांच चौके और एक छक्का) की पारी खेली।