दूसरे वन डे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया
न्यूजीलैंड ने दूसरे वन डे मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से विलियमसन ने 90 गेंद में नाबाद 70 रन
शारजहां/नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.) । न्यूजीलैंड ने दूसरे वन डे मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से विलियमसन ने 90 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी खेलते हुए अपना 12वां अर्धशतक जड़ा जिससे न्यूजीलैंड ने 253 रन के लक्ष्य को 46 ओवर में हासिल करके पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।
विलियमसन का पिछली सात पारियों में यह छठा अर्धशतक है। न्यूजीलैंड ने एंटन डेवसिच (58) और डीन ब्राउनली (47) की शानदार पारियों की मदद से 19वें ओवर तक ही 103 रन जोड़कर शानदार शुरूआत की।
Trending
स्पिनर हैरिस सोहेल (48 रन पर तीन विकेट) और लेग स्पिनर शाहिद आफरीदी (47 रन पर दो विकेट) ने पाकिस्तान को वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन विलियमसन ने एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को जीत दिला दी। ल्यूक रोंची ने 36 रन की उम्दा पारी खेलकर अंत में कप्तान का अच्छी तरह साथ निभाया। इससे पहले हेनरी ने 45 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान की टीम 48–3 ओवर में 252 रन पर ढेर हो गई। मिशेल मैकलेनाघन ने भी 56 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। पाकिस्तान ने एक समय 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन मोहम्मद हफीज ने 76 और कप्तान मिसबाह उल हक ने 47 रन की पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। सोहेल ने भी 33 रन की पारी खेली।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द