New Zealand vs Pakistan: डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) औऱ ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) के धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (19 जनवरी) को क्राइस्टचर्च में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैच की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान के 158 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और 20 रन के कुल स्कोर तक फिन एलन, टिम सेफर्ट और विल यंग आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मिचेल और फिलिप्स ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 139 रनों की विजयी साझेदारी की।
मिचेल ने 44 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं फिलिप्स ने 52 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के जड़े।