Advertisement

NZ vs PAK: 22 रन में गिरे 7 विकेट, चैपमैन और स्मिथ के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को रौंदा

New Zealand vs Pakistan 1st ODI Highlights: मार्क चैपमैन (Mark Chapman) के तूफानी शतक और नाथन स्मिथ (Nathan Smith) की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार (29 मार्च) को नेपियर के मैक्लीन पार्क में...

Advertisement
NZ vs PAK: 22 रन में गिरे 7 विकेट, चैपमैन और स्मिथ के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को
NZ vs PAK: 22 रन में गिरे 7 विकेट, चैपमैन और स्मिथ के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 29, 2025 • 11:52 AM

New Zealand vs Pakistan 1st ODI Highlights: मार्क चैपमैन (Mark Chapman) के तूफानी शतक और नाथन स्मिथ (Nathan Smith) की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार (29 मार्च) को नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 73 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 29, 2025 • 11:52 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Also Read

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए। न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ 50 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। इसके बाद मार्क चैपमैन औऱ डेरिल मिचेल ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की। 

शानदार फॉर्म में चल रहे चैपमैन ने 111 गेंदों में 132 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के जड़े। वहीं मिचेल ने 84 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से  76 रन की की पारी खेली। 

इस मुकाबले से इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे पाकिस्तान मूल के मुहम्मद अब्बास ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया औऱ 26 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 52 रन जोड़े।

पाकिस्तान के लिए इरफान खान ने 3 विकेट, आकिफ जावेद औऱ हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट, नसीम शाह औऱ मोहम्मद अली ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में 271 रन ही बना सकी। पाक टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे बाबर आजम ने 83 गेंदों में 78 रन की पारी खेली, वहीं सलमान आगा ने 48 गेंदों में 58 रन बनाए। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 249 रन था लेकिन फिर पारी लड़खड़ाई और 22 रन के अंदर 7 विकेट गिर गए। टीम के आखिरी छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड के लिए नाथन स्मिथ ने 4 विकेट, जैकब डफी ने 2 विकेट, विलियम ओ’रूर्के, कप्तान माइकल ब्रेसवेल और मुहम्मद अब्सा ने 1-1 विकेट लिया। 

Advertisement

Advertisement