PAK vs NZ 1st ODI: न्यूज़ीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 78 रन से धोया, ग्लेन फिलिप्स बने जीत के हीरो
शनिवार, 08 फरवरी को न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 78 रनों से हराकर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली।

PAK vs NZ 1st ODI: शनिवार, 08 फरवरी को न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 78 रनों से हराकर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। कीवी टीम के लिए इस मैच में जीत के हीरो ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स रहे जिन्होंने पहले तो नाबाद शतक लगाया और बाद में गेंद से फखर ज़मान का बड़ा विकेट भी लिया। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। एक समय कीवी टीम 135 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम कीवी टीम को 250 के पहले ही समेट देगी लेकिन तभी ग्लेन फिलिप्स का तूफान देखने को मिला और उन्होंने 72 गेंदों में शतक ठोक दिया।
Trending
फिलिप्स ने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की कुटाई की लेकिन उन्होंने शाहीन अफरीदी को तो जमकर रिमांड पर लिया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए और कीवी टीम को निर्धारित 50 ओवरों में 330 के स्कोर तक पहुंचा दिया। फिलिप्स के अलावा डेरिल मिचेल ने 81 और केन विलियमसन ने 58 रनों की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए लेकिन उन्होंने अपने 10 ओवरों में 88 रन लुटा दिए।
जवाब में पाकिस्तान को 331 रनों का पीछा करते हुए फखर ज़मान ने तूफानी शुरुआत दिलाई लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं निभाया। फखर ज़मान ने आउट होने से पहले 69 गेंदों में 84 रनों की आतिशी पारी खेली लेकिन बाबर आज़म (10) और मोहम्मद रिजवान (3) जैसे सीनियर बल्लेबाजों ने निराश किया। इसके बाद निचले क्रम में सलमान अली आघा ने 40 रन बनाकर मैच को करीब ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक पाकिस्तान मैच में बहुत पिछड़ चुका था और अंत में पाकिस्तानी टीम 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और ये मैच 78 रन से हार गई। कीवी टीम के लिए गेंद से मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट लिए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस हार के बाद पाकिस्तान का अगला मुकाबला अब साउथ अफ्रीका से है लेकिन उससे पहले कीवी टीम को साउथ अफ्रीकी टीम से खेलना है ऐसे में पाकिस्तान को दुआ करनी होगी की न्यूज़ीलैंड अफ्रीकी टीम को हरा दे ताकि फिर पाकिस्तान के पास अफ्रीका को मात देकर ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने का मौका हो।