PAK vs NZ 1st ODI: शनिवार, 08 फरवरी को न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 78 रनों से हराकर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। कीवी टीम के लिए इस मैच में जीत के हीरो ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स रहे जिन्होंने पहले तो नाबाद शतक लगाया और बाद में गेंद से फखर ज़मान का बड़ा विकेट भी लिया। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। एक समय कीवी टीम 135 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम कीवी टीम को 250 के पहले ही समेट देगी लेकिन तभी ग्लेन फिलिप्स का तूफान देखने को मिला और उन्होंने 72 गेंदों में शतक ठोक दिया।
फिलिप्स ने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की कुटाई की लेकिन उन्होंने शाहीन अफरीदी को तो जमकर रिमांड पर लिया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए और कीवी टीम को निर्धारित 50 ओवरों में 330 के स्कोर तक पहुंचा दिया। फिलिप्स के अलावा डेरिल मिचेल ने 81 और केन विलियमसन ने 58 रनों की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए लेकिन उन्होंने अपने 10 ओवरों में 88 रन लुटा दिए।