बाबर आजम के अलावा पूरा पाकिस्तान टीम हुई फ्लॉप, कॉनवे-विलियमसन ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को दिलाई (Image Source: Twitter)
डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और केन विलियमसन (Kane Williamson) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने गुरुवार (11 जनवरी) को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 79 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। न्यूजीलैंड के 261 रनों के जवाब में पाकिस्तान 43 ओवर में 182 रनों पर ऑलआउट हो गई। कॉनवे को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बाबर आजम के अलावा सब फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। बाबर ने 114 गेंदों में आठ चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 28 रन और आघा सलमान ने 25 रन बनाए। टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।