Advertisement
Advertisement
Advertisement

बेहद ही रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप फाइनल में

बेहद ही रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया। न्यूजीलैंड के ग्रांट एलियट ने ने छक्का

Advertisement
New Zealand beat South Africa by 4 wickets and rea
New Zealand beat South Africa by 4 wickets and rea ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 24, 2015 • 10:22 AM

ऑकलैंड, 24 मार्च (CRICKETNMORE) । बेहद ही रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया। न्यूजीलैंड के ग्रांट एलियट ने ने छक्का लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। एलियट ने नाबाद 84 रन बनाये। एलियट को उनके शानदार पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 24, 2015 • 10:22 AM

साउथ अफ्रीका ने डू प्लेसिस (82), डीविलियर्स (65 नॉट आउट ) और डेविड मिलर के तेज 49 रनों की पारी की मदद से 43 ओवरों में पांच विकेट पर 281 रन बनाए। मैच के बीच में बारिश होने की वजह से इस मैच को 43 ओवर का कर दिया गया और डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 43 ओवरों में जीत के लिए 298 रन का लक्ष्य दिया गया। फाइनल में पहुंचने के लिए 298 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने काफी तेज शुरुआत की, मगर इसके बाद उसके चार बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए । न्यूजीलैंड की तरफ से टीम के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने गुप्टिल के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। मैकुलम ने अपने अंदाज खेलते हुए 26 गेंदों में 59 रन बनाए और कैच आउट हो गए। उन्हें मोर्कल ने स्टेन के हाथों कैच कराया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विलियम्सन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और महज छह रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मोर्कल ने बोल्ड कर दिया। ओपनिंग करने आए गुप्टिल काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे मगर वो 34 रन के निजी स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। गुप्टिल के आउट होने के बाद टेलर भी 39 गेंदों पर 30 रन बनाकर जेपी डूमिनी के शिकार बने। डूमिनी की गेंद पर डि कॉक ने टेलर का कैच पकड़ा। इसके बाद एलियट और एंडरसन ने संभलकर खेलते हुए पारी को 252 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर एंडरसन को मोर्कल को चलता किया। एंडरसन के बार रोंची भी जल्दी ही स्टेन का शिकार बने एंडरसन ने 58 व रोंची ने 8 रन बनाये। हालांकि एलियट ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत तक पहुंचाया।

Trending


देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड


इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने डू प्लेसिस (82), डीविलियर्स (65 नॉट आउट ) और डेविड मिलर के तेज 49 रनों की पारी की मदद से 43 ओवरों में पांच विकेट पर 281 रन बनाए। मैच के बीच में बारिश होने की वजह से इस मैच को 43 ओवर का कर दिया गया और डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 43 ओवरों में जीत के लिए 298 रन का लक्ष्य दिया गया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को हाशिम अमला के रूप में पहला झटका लगा। बोल्ट ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर हाशिम अमला को बोल्ड कर दिया। अमला ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए। अमला जब आउट हुए तब स्कोर बोर्ड पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 21 रन था। इसके बाद 7 ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ट ने 31 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को एक और झटका देते हुए डी कॉक को आउट कर दिया। कॉक ने 17 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए। डी कॉक के बाद रोसो एंडरसन का शिकार बने और 39 रन बनाकर कैच आउट हुए। इसके बाद कप्तान का अच्छा साथ दे रहे डुप्लेसिस 82 रन बनाकर गुप्टिल के हाथों कैच हो गए। उन्हें भी एंडरसन ने आउट किया। गुप्टिल के बाद क्रीज पर आए डेविड मिलर ने काफी तेज बल्लेबाजी की और 18 गेंदों में 49 रन बनाए। वो अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। मिलर को एंडरसन ने रोंची के हाथों कैच करवाया। जेपी डुमिनी आठ रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने दो और एंडरसन ने तीन विकेट लिए। मौजूदा वर्ल्ड कप में अब बोल्ट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement