न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 193 रन से हराया, श्रृंखला 2-0 से जीती
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे व आखिरी टेस्ट में 193 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीत ली
वेलिंगटन/नई दिल्ली, 07 जनवरी (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे व आखिरी टेस्ट में 193 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीत ली। मार्क क्रेग ने 53 रन पर पांच विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड ने मैच के अंतिम दिन बेसिन रिजर्व में श्रीलंका को 196 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड के 390 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने दिन की शुरूआत एक विकेट पर 45 रन से की। नाइटवाचमैन धम्मिका प्रसाद (06) दिन के दूसरे ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर दूसरी स्लिप में जिमी नीशाम को कैच दे बैठे। पहली पारी में 203 रन बनाने वाले कुमार संगकारा भी सिर्फ पांच रन बनाने के बाद बोल्ट की गेंद पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच दे बैठे।
मेजबान टीम ने इसके बाद लंच से पहले कौशल सिल्वा (50) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (08) को भी पवेलियन भेजकर श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 110 रन करते हुए जीत की ओर कदम बढ़ाए। कौशल ने अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद स्लिप में मार्क क्रेग को कैच दे बैठे। केन विलियमसन ने लंच से पहले ही अंतिम गेंद पर स्लिप में मैथ्यूज का शानदार कैच लपका। लाहिरू थिरिमान ने और प्रसन्ना जयवर्धने ने दूसरे सत्र में 51 मिनट तक गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा लेकिन इसके बाद जयवर्धने 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मार्क क्रेग ने पारी के 62वें ओवर में दिनेश चांदीमल (13) और रंगना हेराथ (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। सुरंगा लकमल छह रन बनाने के बाद रन आउट हुए जबकि टिम साउथी ने नुवान प्रदीप को आउट करके न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। थिरिमाने 62 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों टीमें अब रविवार से क्राइस्टचर्च में सात एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भिड़ेंगी।
Trending
न्यूजीलैंड ने मार्च 2013 में इंग्लैंड के हाथों शिकस्त से बाद से कोई श्रृंखला नहीं गंवाई है। न्यूजीलैंड ने इसके बाद से भारत, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला जीती जबकि वेस्टइंडीज को उसकी सरजमीं पर हराया। इसके अलावा टीम ने यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ और बांग्लादेश में टेस्ट श्रृंखला बराबर की। पिछले साल फरवरी से 10 टेस्ट में यह टीम की सातवीं जीत है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप