Colin de Grandhomme & Ross Taylor (Twitter)
1 सितंबर,नई दिल्ली। रॉस टेलर (48) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (44) की धमाकेदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में मेजबान श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली। 53 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके अलावा निरोशनल डिकवेला ने 33 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 2 विकेट और मिचेल सैंटनर ने 1 विकेट चटकाया।