Advertisement

केन विलियमसन-हेनरी निकल्स के दोहरे शतकों से पस्त हुई श्रीलंका, न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट 1 पारी और 58 रन से जीता

न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में श्रीलंका को एक पारी और 58 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया। टॉस हारकर पहले

Advertisement
केन विलियमसन-हेनरी निकल्स के दोहरे शतकों से पस्त हुई श्रीलंका, न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट 1 पारी और 5
केन विलियमसन-हेनरी निकल्स के दोहरे शतकों से पस्त हुई श्रीलंका, न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट 1 पारी और 5 (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 20, 2023 • 12:01 PM

न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में श्रीलंका को एक पारी और 58 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और हेनरी निकल्स के शानदार दोहरे शतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 580 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 20, 2023 • 12:01 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

विलियमसन ने अपना छठा दोहरा शतक जड़ा और 215 रन बनाए। वहीं निकल्स ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ते हुए नाबाद 200 रन की पारी खेली थी। विलियमसन ने निकल्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 363 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। विलियमसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज औऱ निकल्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 78 रन बनाए थे।

श्रीलंका पहली पारी में 164 रनों पर ढेर हो गई, जिसमें कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। 416 रन की विशाल बढ़त मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने थोड़ी लड़ाई दिखाई, लेकिन चौथे दिन दूसरी पारी में टीम ने 358 रन पर सिमट गई।

श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में धनंजय डी सिल्वा ने सर्वाधिक 98 रन बनाए। वहीं दिनेश चांदीमल (62), कुसल मेंडिस (50), और कप्तान करुणारत्ने के बल्ले से भी अर्धशतक आया।
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में टिम साउदी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन, माइकल ब्रेसवेल ने दो, मैट हेनरी और डग ब्रेसवेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

बता दें कि क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच के साथ ही श्रीलंका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई थी। फाइनल मुकाबला जून में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement