Tom Latham वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास,NZ के 4 क्रिकेटर ही बना पाए हैं ये (Image Source: AFP)
New Zealand vs West Indies 1st Test: न्यूजीलैंड औऱ वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार (2 दिसंबर) से क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 3.30 बजे से शुरू होगा।
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham Test Runs) के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। लैथम ने अभी तक 88 टेस्ट मैच की 158 पारियों में 5834 रन बनाए हैं, अगर वह इस मैच में 164 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरा कर लेंगे।