New Zealand Cricket Team (Twitter)
वेलिंग्टन, 24 फरवरी | मेजबान न्यूजीलैंड ने यहां बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को ही भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
यह न्यूजीलैंड की 100वीं टेस्ट जीत भी है। न्यूजीलैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैंड,साउथ अफ्रीका,वेस्टइंडीज, भारत औऱ पाकिस्तान ने ही टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा मैच जीते हैं।
न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर कर दिया था और अपनी पहली पारी में 348 रन बना उस पर 183 रनों की बढ़त ले ली थी। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सके और सिर्फ 191 रन ही बना सके जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ नौ रन चाहिए थे जो उसने बिना किसी विकेट खोकर बना लिए।