टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल शुभमन गिल के आने के बाद से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, मंयक अग्रवाल मायूस नहीं हुए हैं और उन्होंने जिम में अपनी मेहनत कम भी नहीं की है। अग्रवाल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट सेशन से एक तस्वीर पोस्ट की है।
मंयक अग्रवाल की इस तस्वीर पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जिमी नीशम ने मजेदार कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल किया है। मंयक अग्रवाल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'यह प्रयास के बारे में है। और जब आप हर दिन उस प्रयास को करते हैं, तो यह वह स्थिति होती है जहां परिवर्तन होता है।'
मंयक अग्रवाल काफी इंटेस वर्कआउट कर रहे हैं लेकिन उनका पोज थोड़ा सा फनी है। इसी के चलते पंजाब टीम के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी नीशम ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'बधाई हो लड़का हुआ या लड़की?' नीशम की इस मस्ती को मंयक अग्रवाल ने समझने में तनिक भी देरी नहीं लगाई और उनके कमेंट का जवाब दिया।
