न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ‘दिन रात’ का टेस्ट खेलने के प्रस्ताव के खिलाफ
न्यूजीलैंड के शीर्ष खिलाड़ी इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ‘दिन रात’ का टेस्ट खेलने के प्रस्ताव के खिलाफ हैं। उनका मानना है कि
वेलिंगटन/नई दिल्ली, 14 मई (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के शीर्ष खिलाड़ी इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ‘दिन रात’ का टेस्ट खेलने के प्रस्ताव के खिलाफ हैं। उनका मानना है कि इससे खेल का महत्व कम होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ियों के संघ ने यह जानकारी दी।
बता दें कि दिन रात के क्रिकेट में दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से खेला जाता है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसे बढावा दे रहा है। उसने शेफील्ड शील्ड मैचों में यह प्रयोग किया और नवंबर में न्यूजीलैंड टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी यह प्रयोग करने का प्रस्ताव है। खिलाड़ियों के संघ के मुख्य कार्यकारी हीथ मिल्स ने कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इसके खिलाफ है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने खिलाड़ियों के बीच सर्वे कराया और पाया कि वे दिन रात के टेस्ट क्रिकेट के पक्ष में नहीं है।’’
Trending
न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट खेलने हैं। मिल्स ने कहा कि न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला को बहुत अहमियत देते हैं और चाहते हैं कि यह पारंपरिक नियमों के तहत ही खेली जाये। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी एशेज श्रृंखला की तरह है। हम ऑस्ट्रेलिया से बहुत ज्यादा नहीं खेल पाते लिहाजा यह दुर्लभ मौका है। कई खिलाड़ियों के लिये यह उनके कैरियर की सबसे महत्वपूर्ण श्रृंखला है। वह ऐसा कुछ नहीं चाहते जिससे इसका महत्व कम हो।’’
एजेंसी