1st Test: डेवोन कॉनवे ने ठोका रिकॉर्डतोड़ शतक,इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पहले दिन बनाए 246/3
डेब्यू मैच खेल रहे डेवोन कॉनवे के रिकॉर्डतोड़ शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 246 रन
डेब्यू मैच खेल रहे डेवोन कॉनवे के रिकॉर्डतोड़ शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए हैं। ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (136) और हेनरी निकल्स नाबाद (46) पवेलियन लौटे।
Trending
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरूआत ठीकठाक रही। कॉनवे और टॉम लाथम (23 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। इंग्लैंड के लिए डेब्यू मैच खेल रहे ओली रॉबिन्सन ने लाथम को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद 86 रन के कुल स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने कीवी कप्तान केन विलियमसन (13) को बोल्ड कर और 114 रन पर रॉबिन्सन ने रॉस टेलर को एलबीडब्लयू आउट कर वापस पवेलियन भेजा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकल्स ने कॉनवे के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 132 रनों की नाबाद साझेदारी की।
कॉनवे 240 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 136 रन बनाकर नाबाद हैं। निकल्स ने संयम के साथ बल्लेबाजी कर एक छोर संभाले रखा है और 149 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के लिए रॉबिन्सन ने दो और एंडरसन ने एक विकेट अपने खाते में डाला।
New Zealand's #DevonConway joined a select group of cricketers on Wednesday by marking his Test debut with a hundred at Lord's.#NZvENG
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 2, 2021
Full News @ https://t.co/Zbyx7Kmyli pic.twitter.com/qLgmXB2kZQ