Cricket Image for 1st Test: डेवोन कॉनवे ने ठोका रिकॉर्डतोड़ शतक,इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पहले (Image Source: Twitter)
डेब्यू मैच खेल रहे डेवोन कॉनवे के रिकॉर्डतोड़ शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए हैं। ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (136) और हेनरी निकल्स नाबाद (46) पवेलियन लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरूआत ठीकठाक रही। कॉनवे और टॉम लाथम (23 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। इंग्लैंड के लिए डेब्यू मैच खेल रहे ओली रॉबिन्सन ने लाथम को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।