ICC टूर्नामेंटों में भारत से सीधे टक्कर लेने में कामयाब रहा है न्यूजीलैंड, देखें क्या कहते है पुराने आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ वर्षो में आईसीसी के टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड टीम की चुनौती का सामना करने में विफल रही है। भारतीय टीम को बुधवार को यहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड...
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉस टेलर के 74 रन और कप्तान केन विलियम्सन के 67 रन की बदौलत 239 रन बनाए थे। यह मुकाबला भी बारिश के कारण प्रभावित रहा था और भारत ने रिजर्व डे के दिन बल्लेबाजी की थी और अपने पहले तीन विकेट महज पांच रन के अंदर गंवा दिए थे।
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 77 रन बनाकर कुछ उम्मीदें जगाई थीं लेकिन टीम इंडिया 221 रन बनाकर ऑलआउट हुई और उसे 18 रनों से हार का सामना कर विश्व कप से बाहर होना पड़ा था।
Trending
न्यूजीलैंड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले 2020 में डब्ल्यूटीसी के अंडर खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारत को हराया था। इस तरह भारत को पिछले कुछ वर्षों में आईसीसी के टूर्नामेंटों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही भारत को लगातार छठी बार आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबले में हराया।