भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ वर्षो में आईसीसी के टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड टीम की चुनौती का सामना करने में विफल रही है। भारतीय टीम को बुधवार को यहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब उसे कीवी टीम के हाथों आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबले में पराजय मिली है।
भारत ने आखिरी बार सौरभ गांगुली की कप्तानी में 2003 एकदिवसीय विश्व कप में न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात दी थी। इसके बाद से अब तक न्यूजीलैंड ने भारत को टी 20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और डब्ल्यूटीसी के मुकाबलों में हराया है।
न्यूजीलैंड ने 2007 टी20 विश्व कप के लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट पर 180 रन ही बना सकी थी और उसे 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था।