NZ vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंट टीम का एलान,ये खिलाड़ी हुआ बाहर
वेलिंग्टन, 10 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पदार्पण करने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज विलियम सोमरविले को श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में जगह...
वेलिंग्टन, 10 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पदार्पण करने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज विलियम सोमरविले को श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में जगह नहीं मिली है। इस टेस्ट सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है, जिसमें 26 वर्षीय प्रथम श्रेणी के बल्लेबाज विल यंग को जगह मिली है। वह इस टेस्ट सीरीज के जरिए टेस्ट प्रारूप में पदार्पण कर सकते हैं।
टेस्ट टीम में शामिल होने पर खुशी जताते हुए यंग ने कहा, "इंडिया-ए के खिलाफ वनडे मैच में मिली हार के कारण निराश होकर मैं वापस पवेलियन जा रहा था, जब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ता गाविन लार्सेन मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि मुझे टेस्ट टीम में शामिल कर दिया गया है। मैं इस बात को सुनकर बहुत खुश था।"
Trending
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 15 दिसम्बर से शुरू हो रही है और इसका पहला मैच 15 से 19 दिसम्बर तक वेलिंग्टन में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड टेस्ट टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, जीत रावल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, कोलिन डी ग्रैंडहोम, बीजे वॉटलिंग, विल यंग, टिम साउथी, मैट हैनरी, एजाज पटेल, ट्रैंट बोल्ट और नील वेगनर।
Here's our squad to face @OfficialSLC in a two Test series! The first Test starts this Saturday at the @BasinReserve with the next at Hagley Oval starting on Boxing Day. Full Details | https://t.co/W8tRaMG2P0 #NZvSL pic.twitter.com/ev8Ra6NmAq
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 10, 2018