New Zealand Cricket Team (IANS)
लंदन, 13 जुलाई (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड रविवार को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का फाइनल खेलेगी। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा है कि मैच में उनका ध्यान बुनियादी चीजों को सही रखने पर है।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में विलियमसन ने कहा, "हां, आप जो भी मैच खेलते हो तब आपको अलग-अलग तरह की ऐसी चीजों का सामना करना पड़ता है जो आपका ध्यान भटकाती हैं। वर्ल्ड कप के फाइनल में स्वाभाविक है कि कई तरह की ऐसी चीजें हों।"
कप्तान ने कहा, "कई तरह की अलग-अलग चीजें हैं जहां अलग विचार आपके दिमाग में आते हैं, लेकिन मैं, कोच गैरी स्टीड और पूरी टीम जिस स्थिति से आई है, उसमें हमारी कोशिश अपने पैर जमीन पर ही रखने की और उस तरह की क्रिकेट खेलनी हैं जो आपको सर्वश्रेष्ठ मौका दे चाहे सेमीफाइनल हो, राउंड रोबिन हो या अब फाइनल हो।"