
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 अप्रैल 2023 से होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया। न्यूजीलैंड की वनडे टीम में दो नए चेहरे नज़र आएंगे। इस सीरीज के लिए 15 सदस्य टीम में बेन लिस्टर और कोल मैकोनकी को कीवी टीम में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में कीवी टीम के कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। दरअसल, न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का हिस्सा हैं जिस वजह से वह यह सीरीज मिस करेंगे। इस लिस्ट में टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। केन विलियमसन भी सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। वह आईपीएल में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।
बता दें कि पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 14 अप्रैल से टी20 सीरीज का आगाज होगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसके बाद 25 अप्रैल से पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। भले ही कीवी टीम के कई बड़े खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम काफी अच्छी नज़र आ रही है। टीम की कमान टॉम लैथम संभालेंगे।
Squad News | @Tomlatham2 will lead a BLACKCAPS ODI Squad in Pakistan later this month featuring two potential debutants in Ben Lister and @cole_mcconchie. More | https://t.co/u3NWaEdg3O #PAKvNZ pic.twitter.com/19UOxbVc4b
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 3, 2023