Advertisement
Advertisement
Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत को न्यूजीलैंड ने दिया 190 रनों का लक्ष्य #CT2017

लंदन, 28 मई | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को भारत के साथ खेले जा रहे अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि एक जून से इंग्लैंड

Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, अभ्यास मैच
चैंपियंस ट्रॉफी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, अभ्यास मैच ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2017 • 03:41 PM

लंदन, 28 मई | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को भारत के साथ खेले जा रहे अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि एक जून से इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेल रहा है। इसके बाद 30 मई को वह बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2017 • 03:41 PM

बीमार होने के कारण भारत के अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह इस मैच के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे, वहीं रोहित शर्मा रविवार को ही टीम के साथ जुड़ेंगे। 

Trending

रोहित शर्मा टीम से हुए बाहर, BREAKING

इस मैच के लिए न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ियों रॉस टेलर, टॉम लाथम और मिशेल मैक्लेघन को आराम दिया है। उन्हें अगले अभ्यास मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा। 

ये खबर लिखे जाने कर न्यूजीलैंड की टीम के 3 विकेट केवल 63 रन पर गिर गए हैं । मोहम्मद शमी ने लगातार 2 विकेट चटकर कर न्यूजीलैंड के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।

  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन। 

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), ल्यूक रौंची (विकेटकीपर), मार्टिन गुप्टिल, नील ब्रूम, कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, जीतन पटेल, टिम साउथी, एडम मिलने, ट्रैंट बाउल्ट और जेम्स नीशम। 

Advertisement

TAGS
Advertisement