शुरुआती झटके से उबरा न्यूजीलैंड
केन विलियम्सन और ब्रैंडन मैक्कलम की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक 99 रन की बढ़त हासिल की।
ब्रीजटाउन/नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। केन विलियम्सन और ब्रैंडन मैक्कलम की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक 99 रन की बढ़त हासिल की। विलयम्सन और मैक्कलम के बीच चौथे विकेट के लिए 55 रन की नाबाद साझेदारी से न्यूजीलैंड ने स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 123 रन बना लिए थे। विलियम्सन 58 और कप्तान मैक्कलम 23 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।
वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 317 रन पर सिमट गयी, जिससे उसने पहली पारी में 293 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड पर 24 रन की बढडत हासिल की। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। वेस्टइंडीज के केमार रोच ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपने करियर में टेस्ट विकेटों की संख्या 98 रन ली।
Trending
टॉम लाथम खाता भी नहीं खोल सके जबकि हामिश रदरफोर्ड (19) की भी खराब फॉर्म जारी रही और वह बल्ला छुआकर विकेटकीपर दिनेश रामदीन को कैच दे बैठे। जेसन होल्डर ने रॉस टेलर (06) को आउट किया।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द