न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के सम्मान में किया ऐसा दिल जीतने वाला काम Images (Twitter)
5 अगस्त। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने सोमवार को अपने पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी की 11 नंबर की जर्सी रिटायर कर दी। एनजेडसी ने श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले अपने खिलाड़ियों की जर्सी का ऐलान किया। इसी मौके पर उसने विटोरी की जर्सी को रिटायर करने की जानकारी दी।
एनजेडसी ने कहा, "जिन खिलाड़ियों ने 200 से ज्यादा वनडे मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है, उनकी जर्सी रिटायर की जाएगी। विटोरी ने 291 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है इसलिए उनकी जर्सी नंबर-11 को रिटायर किया जा रहा है।"
बाएं हाथ के स्पिनर विटोरी ने 291 मैचों में 305 विकेट अपने नाम किए हैं साथ ही चार अर्धशतकों की मदद से 2,253 रन बनाए हैं।