Advertisement

भारत के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मैच में क्यों मिली NZ को हार,केटी मार्टिन ने बताया

मेलबर्न, 27 फरवरी| न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी कैटी मार्टिन ने कहा है कि भारत के खिलाफ गुरुवार को मिली हार में उनकी खराब फील्डिंग एक बड़ा कारण रही। टीम ने भारत की बल्लेबाज शेफाली वर्मा के दो कैच

Advertisement
Indian Women Cricket Team
Indian Women Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 27, 2020 • 10:46 PM

मेलबर्न, 27 फरवरी| न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी कैटी मार्टिन ने कहा है कि भारत के खिलाफ गुरुवार को मिली हार में उनकी खराब फील्डिंग एक बड़ा कारण रही। टीम ने भारत की बल्लेबाज शेफाली वर्मा के दो कैच छोड़े थे। शेफाली ने भारत के लिए 34 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 27, 2020 • 10:46 PM

हार के बाद मार्टिन ने कहा है कि उनकी टीम को फील्डिंग में सुधार करना होगा।

Trending

मैच के बाद मार्टिन ने कहा, "हमें गंवाए हुए मौकों का खामियाजा भुगतना पड़ा। हमने अंत में अच्छी बल्लेबाजी की और मैच को काफी करीब ले गए।"

उन्होंने कहा, "कुछ मुश्किल मौके मिले थे, लेकिन हमें उन्हें भुनाना होगा। हम अपनी फील्डिंग में अच्छा सुधार कर रहे हैं। यह हमारी ताकत रही है।"

इस मैच के बाद भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है जबकि कीवी टीम को अभी दो मैच और खेलने हैं और सेमीफाइनल में जाने के लिए उसे बाकी के दोनों मैच जीतने होंगे।

मार्टिन ने इस पर कहा, "हमें अपने अंतिम ग्रुप मैच में करो या मरो के मुकाबले में आस्ट्रेलिया के सामने उतरना है, लेकिन उससे पहले हमें बांग्लादेश के खिलाफ भी मैच खेलना है और अब हमारा ध्यान इस पर ही है।"

Advertisement

Advertisement