वनडे क्रिकेट में रच दिया गया इतिहास, इस टीम ने 50 ओवर बनाए धमाकेदार 490 रन Images (Twitter)
8 जून। डबलिन में खेले जा रहे आयरलैंड और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने कमाल कर दिया था।
न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 490 रन बनाए जो एक रिकॉर्ड है। वनडे क्रिकेट में किसी महिला/पुरूष टीम के द्वारा बनाया गया यह 50 ओवर वाले मैच में दूसरा सर्वोच्च टीम स्कोर है।
इससे पहले साल 2007 में सरे बनाम ग्लूस्टरशायर के बीच मैच के दौरान सरे ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 496 रन बनाए थे।