वनडे क्रिकेट में रच दिया गया इतिहास, इस टीम ने 50 ओवर बनाए धमाकेदार 490 रन
8 जून। डबलिन में खेले जा रहे आयरलैंड और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने कमाल कर दिया था। न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 490 रन बनाए जो
8 जून। डबलिन में खेले जा रहे आयरलैंड और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने कमाल कर दिया था।
न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 490 रन बनाए जो एक रिकॉर्ड है। वनडे क्रिकेट में किसी महिला/पुरूष टीम के द्वारा बनाया गया यह 50 ओवर वाले मैच में दूसरा सर्वोच्च टीम स्कोर है।
Trending
इससे पहले साल 2007 में सरे बनाम ग्लूस्टरशायर के बीच मैच के दौरान सरे ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 496 रन बनाए थे।
वैसे आईसीसी की वनडे क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड महिला टीम के द्वारा बनाया गया 490 सर्वोच्च टीम स्कोर है। इससे पहले पिछला रिकॉर्ड न्यूजीलैंड महिला टीम के ही नाम था। साल 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 455 रन बनाए थे।
आपको बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड महिला टीम के तरफ से सूजी बेट्स ने 151 रन बनाए, मैडी ग्रीन 121 रन और अमेलिया केर ने 81 रन की पारी खेली।
एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप
इसके अलावा आपको बता दें कि आयरलैंड टीम के तरफ से गेंदबाज कैरा मुरे ने 10 ओवर में 119 रन खर्च किए जो वनडे क्रिकेट में किसी गेंदबाज के द्वारा 10 ओवर में दिया गया सर्वाधिक रन है।
Cara Murray of Ireland Women has conceded 119 runs in 10 overs against NZ Women today - the most by any bowler in ODI history (Men/Women).
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) June 8, 2018
Previous highest: 113 by Mick Lewis, Aus v SA, J’burg, 2006. #IREvNZ
Highest totals in 50-over matches (where known):
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) June 8, 2018
496/4 - Surrey v Gloucestershire, 2007
490/4 - NZ Women v Ire Women, TODAY
480/6 - Aus U19 v Ken U19, 2002#IREWvNZW
WOW!! WOW!!
— Akber Ali (@AkberAJaffri) June 8, 2018
New Zealand smashed Highest ODI Total in history.#IREWvNZW pic.twitter.com/i949vm7ahQ