NZ vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन समेत 8 खिलाड़ (Image Source: AFP)
New Zealand vs West Indies ODI 2025: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) की वापसी हुई है।
हेनरी पिंडली तनाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए थे। फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे औऱ तीन टेस्ट मैच की सीरीज की तैयारियों के लिए रिहैब की प्रकिया से गुजरे।
32 साल के ब्लेयर टिकनर टीम में बरकरार हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे औऱ तीसरे वनडे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते। उन्होंने दो मैच में 12.25 की औशत से 8 विकेट लिए और यह 2023 के बाद उनके पहले मुकाबले थे।