New Zealand Squad for T20 World Cup 2021 and India T20I series (Image Source: Twitter)
न्यूजीलैंड ने अक्टूबर-नवंबर ने यूएई में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मार्क चैपमैन को जगह मिली है, जो 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में हॉंग-कॉंग की टीम में शामिल थे।
टीम में रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और फिन एलन को जगह नहीं मिली है। 102 मैच खेलने वाले टेलर ने पिछले साल नवंबर में अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खाला था। वहीं ग्रैंडहोम ने पिछले 17 महीने से इस फॉर्मेट में मैच नहीं खेला है। वहीं सुपर स्मैश के आखिरी सीजन में 193 की स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाने वाले एलन को भी मौका नहीं मिला है।
हालांकि 34 वर्षीय स्पिनर टॉम एस्टल पर सिलेक्सर्स ने विश्वास जताया है। मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी के रूप में स्पिन गेंदबाजी के दो प्रमुख विकल्प मौजूद हैं।