Advertisement

NZ vs BAN: बांग्लादेश T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन-ट्रेंट बोल्ट समेत 6 बड़े खिलाड़ी बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर, काइल जैमीसन, जिमी नीशम और टिम सिफर्ट को टीम में शामिल नहीं

Advertisement
Cricket Image for NZ vs BAN: बांग्लादेश T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन-ट्रे
Cricket Image for NZ vs BAN: बांग्लादेश T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन-ट्रे (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 23, 2021 • 11:51 AM

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर, काइल जैमीसन, जिमी नीशम और टिम सिफर्ट को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों को आईपीएल से पहले अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आराम दिया गया है। तेज गेंदबाज टिम साउदी टीम की कप्तानी करेंगे वहीं डेवोन कॉनवे विकेटकीपिंग करेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 23, 2021 • 11:51 AM

टीम में फिन एलेन और विल यंग को पहली बार शामिल किया गया है। वहीं चोट से उभरतने के बाद तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और एडम मिल्ने की टीम में वापसी हुई है। एलेन ने सुपर स्मैश में शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 की औसत और 193 के स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए थे। जिसके चलते उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जोश फिलीप की जगह टीम में शामिल किया है।

Trending

मिल्ने अलग-अलग चोट के कारण नवंबर 2018 से न्यूजीलैंड टीम से बाहर चल रहे हैं। इस सीजन बिग बैश लीग में वह सिडनी थंडर का हिस्सा थे और उन्होंने 12 मैच में सिर्फ 5 विकेट हासिल किए थे। 

फर्ग्यूसन, मिल्ने और एलेन जो अलग-अलग आईपीएल टीमों का हिस्सा हैं, तीनों सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद भारत के लिए रवाना हो जाएंगे। सीरीज का पहला मुकाबला 28 मार्च को खेला जाएगा, वहीं दूसरा 30 मार्च और तीसरा और आखिरी 1 अप्रैल को होगा। 

बांग्लादेश टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टिम साउदी (कप्तान), फिन एलेन, टॉड एस्टल, हामीश बेनेट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, विल यंग

Advertisement

Advertisement