Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, सिर्फ 1 मैच खेलने वाले गेंदबाज की हुई वापसी

New Zealand vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिय़ा। टीम में ऑलराउंडर डेरिल मिचेल की वापसी हुई है, जो पैर की

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, सिर्फ 1 मैच खेलने वाले गेंदबाज की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, सिर्फ 1 मैच खेलने वाले गेंदबाज की हुई वापसी (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 18, 2024 • 10:23 AM

New Zealand vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिय़ा। टीम में ऑलराउंडर डेरिल मिचेल की वापसी हुई है, जो पैर की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। वहीं चोटिल काइल जैमीसन की जगह स्कॉट कुगेलाइन टीम में आए हैं, जिन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट मैच पिछले साल फरवरी में खेला था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 18, 2024 • 10:23 AM

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार ऑलराउंडकर प्रदर्शन और प्लंकेट शील्ड में 22 विकेट लेने के चलते कुगेलाइन को मौका मिला है। विलियम ओ'रूर्के भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हेमिल्टन में टेस्ट डेब्यू पर 9 विकेट चटकाए थे। 

Trending

इसके अलावा टी-20 सीरीज के लिए भी न्यूजीलैंड टीम में बदलाव हुए हैं। मैट हैनरी और टिम सेफर्ट चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह बेन सियर्स और विल यंग टीम में आए हैं। 

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 फरवरी से तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 29 फरवरी से वेलिंग्टन में पहला टेस्ट होगा। दूसरा मुकाबला 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, मैट हेनरी, स्कॉट कुगेलाइन, टॉम लैथम, डेरिल सैंटनर, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, सैंटनर सेंटनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

Also Read: Live Score

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट (दूसरा औऱ तीसरा मैच), मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सीयर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (पहला मैच) , विल यंग।

Advertisement

Advertisement