इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन की हुई वापसी, कई स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
New Zealand Squad For Test Series vs England: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) की वापसी हुई...
New Zealand Squad For Test Series vs England: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) की वापसी हुई है, जो चोट के चलते भारत के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को पहली बार टीम में मौका मिला है। विलियमसन की वापसी से मार्क चैपमैन टीम से बाहर गए हैं।
26 साल के नाथन ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। हालांकि उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था और उन्होंने 8 ओवर में 66 रन दिए थे, बल्लेबाजी में सिर्फ 9 रन। हालांकि घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड में स्मिथ ने वेलिंग्टन के लिए 17 की औसत से 33 विकेट लिए थे।
Trending
मिचेल सैंटनर क्राइस्टचर्च में होने वाले पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे, उन्हें सिर्फ वेलिंग्टन और हेमिल्टन टेस्ट के लिए चुना गया है। भारत के खिलाफ पुणे में हुए टेस्ट में सैंटनर न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे थे। उन्होंने 157 रन रन देकर 13 विकेट हासिल किए थे।
Wellington Firebirds bowling all-rounder Nathan Smith has earned his maiden Test call-up for the upcoming three-match Tegel Test series against England, starting at Hagley Oval on November 28.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 15, 2024
Read more | https://t.co/NHanYo93Cs #NZvENG pic.twitter.com/OkHhI2lc2f
तेज गेंदबाज बेन सियर्स औऱ ऑलराउंडर काइल जैमीसन क्रमश: घुटने और पीठ की चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ईश सोढ़ी और एजाज पटेल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिस साउदी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। हेमिल्टन में होने वाला तीसरा टेस्ट उनके करियर का इस फॉर्मेट में आखिरी मैच होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर (दूसरा और तीसरा टेस्ट), नाथन स्मिथ, टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट - 28 नवंबर-2 दिसंबर, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
दूसरा टेस्ट - 6 दिसंबर-10 दिसंबर, सेलो बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
तीसरा टेस्ट - 14 दिसंबर-18 दिसंबर, सेडन पार्क, हैमिल्टन