Advertisement

भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, 5 खिलाड़ी बाहर, विलियमसन-वॉटलिंग की वापसी

भारत के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कप्तान केन विलियमसन और बीजे वॉटलिंग क वापसी हुई है। जो चोटिल होने

Advertisement
Cricket Image for भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, 5 खिलाड़ी बाहर, विलियमसन-व
Cricket Image for भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, 5 खिलाड़ी बाहर, विलियमसन-व (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 15, 2021 • 05:18 PM

भारत के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कप्तान केन विलियमसन और बीजे वॉटलिंग क वापसी हुई है। जो चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। एजाज पटेल को स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 15, 2021 • 05:18 PM

डग ब्रेसवेल, जैकब डफी, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र और मिचेल सैंटनर को जगह नहीं मिली है। यह सभी इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में टीम का हिस्सा थे। 

Trending

डेब्यू मैच में धमाल मचाने वाले डेवोन कॉनवे पर सिलेक्टर्स ने भरोसा जताया है। कॉनवे ने लॉर्ड्स टेस्ट में डेब्यू करते हुए 200 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 80 रन बनाए थे।  

विलियमसन कोहनी में चोट के कारण और वॉटलिंग पीठ की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। लेकिन न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड को भरोसा है कि दोनों खिलाड़ी साउथम्पटन में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। 

टॉम ब्लंडेल को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी गई है। 

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग, विल यंग।

Advertisement

Advertisement