pakistan vs new zealand (Twitter)
अबु धाबी , 5 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड ने अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यहां शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को पाकिस्तान को उसकी पहली पारी में 348 रन समेट दिया। पाकिस्तान टीम एक समय चार विकेट पर 284 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन फिर इसके उसने 62 रन के अंदर अपने आखिरी के छह विकेट गंवा दिए और 348 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान को इस तरह वह पहली पारी के आधार पर 74 रन की ही बढ़त मिल पाई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 274 रन का स्कोर बनाया था।
न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 26 रन बना लिए हैं और वह पाकिस्तान के स्कोर से 48 रन पीछे हैं जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।