Advertisement
Advertisement
Advertisement

पहली बार फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेंगें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कल अंतिम चार में हार के सिलसिले को तोड़कर पहली बार फाइनल में जगह बनाने के

Advertisement
New Zealand v South Africa Preview, 1st Semi-final
New Zealand v South Africa Preview, 1st Semi-final ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 23, 2015 • 09:50 AM

नई दिल्ली, 23 मार्च (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कल अंतिम चार में हार के सिलसिले को तोड़कर पहली बार फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेंगी। दोनों टीमें इतिहास का हिस्सा बनना चाहती हैं, क्योंकि इससे पहले न तो न्यूजीलैंड कभी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है और न ही कभी साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 23, 2015 • 09:50 AM

न्यूजीलैंड को अतीत में छह बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है जबकि साउथ अफ्रीका तीन बार अंतिम चार से बाहर हुआ है। पूल चरण में न्यूजीलैंड ने पूरी तरह से दबदबा बनाया था और मार्टिन गुप्टिल की तूफानी पारी की मदद से क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी आसान जीत दर्ज की।

Trending

न्यूजीलैंड की टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार सात मैच जीत चुकी है और प्रत्येक मैच में उसके लिए एक नया खिलाड़ी हीरो बनकर उभरा है। पिछले मैच में यह भूमिका गुप्टिल ने निभाई जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड को विरोधी टीम के आक्रमण को ध्वस्त करने में अधिक परेशानी नहीं हुई है लेकिन साउथ अफ्रीका के पास डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल जैसे तूफानी गेंदबाज मौजूद हैं जो फार्म में होने पर दुनिया के किसी भी बल्लेबाजी क्रम को नेस्तनाबूद कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र चिंता ऐड़ी की चोट के कारण तेज गेंदबाज एड़ा मिल्ने का बाहर होना है। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज मैट हेनरी को टीम में शामिल किया गया है। मौजूदा वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की मेजबानी में होने वाला यह अंतिम मैच होगा और टीम जीत के साथ अपनी सरजमीं से जाना चाहेगी लेकिन उसका प्रतिद्वंद्वी भी पूरी तरह सक्षम और किसी अन्य टीम से अधिक खतरनाक है।

साउथ अफ्रीका को अपने कप्तान एबी डिविलियर्स से काफी उम्मीदें होंगी जो शानदार फार्म में चल रहे हैं। शीर्ष क्रम में जिम्मेदारी का दारोमदार हाशिम अमला और फार्म में वापसी करने वाले क्विंटन डि काक पर होगा। फाफ डु प्लेसिस का बल्ला अब तक खामोश रहा है और उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। कल के मैच के विजेता की भविष्यवाणी करना मुश्किल है क्योंकि दोनों की टीमों के पास सक्षम बल्लेबाज और अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है जिससे यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

न्यूजीलैंड: ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, ग्रांट इलियट, मार्टिन गुप्टिल, टाम लैथम, मिशेल मैकलेनाघन, नाथन मैकुलम, काइल मिल्स, ल्यूक रोंची, टिम साउथी, रोस टेलर, डेनियल विटोरी, केन विलियमसन और मैट हेनरी।

साउथ अफ्रीका: एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, काइल एबोट, फरहान बेहरडीन, क्विंटन डि काक, जीन पाल डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, वेन पार्नेल, आरोन फांगिसो, वर्नन फिलेंडर, रिली रोसेयु और डेल स्टेन।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement