1st Test: न्यूजीलैंड ने 6 विकेट गवाकर बनाई सिर्फ 4 रन की बढ़त,विलियमसन के अलावा बाकी बल्लेबाज इंग्लैंड गेंदबाजों के आगे फ्लॉप
New Zealand vs England 1st Test Day 3 Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन
New Zealand vs England 1st Test Day 3 Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं। इसके साथ न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 4 रन की बढ़त बनाई है। दिन का खेल खत्म होने पर डेरिम मिचेल 31 रन औऱ नैथन स्मिथ 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और 23 रन के कुल स्कोर पर कप्तान टॉम लैथम (3) और डेवोन कॉनवे (8) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केन विलियमसन ने रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। विलियमसन ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 86 गेंदों में सात चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली। वहीं रचिन रविंद्र ने 38 गेंदों में 24 रन बनाए।
Trending
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में क्रिस वोक्स औऱ ब्रायडन कार्स ने 3-3 विकेट हासिल किए।
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 499 का विशाल स्कोर बनाया और 151 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। जिसमें ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी करते गुए 197 गेंदों में 15 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 171 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 146 गेंदों में 80 रन, ओली पोप ने 98 गेंदों में 77 रन बनाए।
निचले क्रम में गस एटकिंसन ने 36 गेंदों में 48 रन औऱ ब्रायडन कार्स ने 24 गेंदों में नाबाद 33 रन की तूफानी पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे। जिसमें केन विलियमसन ने 197 गेंदों में 93 रन, ग्लेन फिलिप्स ने 87 गेंदों में नाबाद 58 रन और कप्तान टॉम लैथम ने 54 गेंदों में 47 रन बनाए।