New Zealand vs England 1st Test Day 3 Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं। इसके साथ न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 4 रन की बढ़त बनाई है। दिन का खेल खत्म होने पर डेरिम मिचेल 31 रन औऱ नैथन स्मिथ 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और 23 रन के कुल स्कोर पर कप्तान टॉम लैथम (3) और डेवोन कॉनवे (8) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केन विलियमसन ने रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। विलियमसन ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 86 गेंदों में सात चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली। वहीं रचिन रविंद्र ने 38 गेंदों में 24 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में क्रिस वोक्स औऱ ब्रायडन कार्स ने 3-3 विकेट हासिल किए।