New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दौरान क्रिकेटर्स के अलावा फैंस के लिए भी कुछ यादगार पल रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ब्लैक कैप्स के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने फैन का दिन बना दिया। खेल के दौरान जैमीसन ने फैन के गंजे सिर पर हस्ताक्षर किए।
उस फैन की खुशी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फैन ने अपने सिर से टेस्ट मैच के चौथे दिन भी हस्ताक्षर को नहीं साफ किया था। जैमीसन ने यह भी दिखाया कि वह एक डाउन-टू-अर्थ और विनम्र चरित्र के व्यक्ति हैं। मैच के दौरान जब कैमरा उस प्रशंसक की ओर मुड़ा तब जैमीसन के चेहरे पर भी खुशी की लहर दौड़ गई थी।
गौरतलब है कि काइल जैमीसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। काइल जैमीसन पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी शानदार लय में नजर आए जहां पहली पारी के दौरान उन्होंने 5 विकटे लिए वहीं दूसरी पारी के दौरान भी तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने एक पाकिस्तानी बल्लेबाज को आउट कर दिया था।
Kane Williamson and Henry Nicholls won't be the only people with everlasting memories from this second Test
— Spark Sport (@sparknzsport) January 5, 2021
Tune in live #NZvPAK #InsideEdgepic.twitter.com/EIIOtVlpVi