भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इसका मतलब ये है कि इंग्लैंड का दौरा उनके करियर का आखिरी दौरा होने वाला है।
इंग्लैंड दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम को दो टेस्ट मैच खेलने हैं और इसके बाद केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम 18 जून को साउथैम्पटन में भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इस मैच में खेलने के साथ ही बीजे वाटलिंग न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले विकेटकीपर भी बन जाएंगे।
वाटलिंग ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट वाकई इस खेल का सबसे अहम हिस्सा है और टीम के साथ सफेद कपड़े में मैदान पर उतरना हर पल मेरे लिए बेहद ही खास रहा।