बारिश से बाधित मैच में न्यूजीलैंड 13 रन से जीता (डकवर्थ लुईस)
ओवल में खेले गए बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 13 रनों से हराया।
12 जून, ओवल (CRICKETNMORE) ओवल में खेले गए बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 13 रनों से हराया।
न्यूजीलैंड पारी- न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 398 रन बनाए। न्यूजीलैंड बल्लेबाज रॉस टेलर ने शानदर शतक लगाते हुए केवल 96 गेंद पर 119 रन बनाए तो वहीं केन विलियम्सन ने 88 गेंद पर 93 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही गप्टिल ने 54 गेंद पर 50 रन बनाए।
Trending
इंग्लैंड पारी- इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी करी। इंग्लैंड की टीम ने 46 ओवर में 365 रन बना पाए। बारिश से प्रभावित हुए मैच में इंग्लैंड की टीम 13 रन से हार गई। इंग्लैंड के जैसन रॉय ने 39 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने केवल 12 ओवर में ही 85 रन बना लिए थे। लेकिन मैच में इंग्लैंड के कप्तान मार्गन ने तेजी से रन बनाते हुए केवल 47 गेंद पर 88 रनों की पारी खेली। इग्लैंड के तरफ से जोस बटलर 41, आदिल रशीद 34 औऱ लियोन प्लंकेट की 44 रनो की पारी के बदौलत इंग्लैंड की टीम ने 46 ओवर में 4 विकेट पर 365 रन बना सकी। बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस के तहत इंग्लैंड को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
सीरीज बराबरी पर – इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
मैन ऑफ द मैच :रॉस टेलर को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। टेलर ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक जमाया।