वेस्टइंडीज को हराकर न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज
तेज गेंदबाज टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने मेजबान वेस्टइंडीज को यहां से तीसरे और आखिरी टेस्ट क्रिकेट मैच में 53 रन की जीत दर्ज करके सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
ब्रिजटाउन, 01 जुलाई (हि.स.)। तेज गेंदबाज टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने मेजबान वेस्टइंडीज को यहां से तीसरे और आखिरी टेस्ट क्रिकेट मैच में 53 रन की जीत दर्ज करके सीरीज 2-1 से अपने नाम की। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 331 रन पर समाप्त घोषित कर दी थी। इस तरह से वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिये 308 रन का लक्ष्य था। इसके जवाब में उसकी टीम 13–4 ओवर शेष रहते 254 रन पर आउट हो गयी। साउथी ने 28 रन देकर तीन और बोल्ट ने 48 रन देकर तीन विकेट लिये। आफ स्पिनर मार्क क्रेग ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 84 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। नील वैगनर ने 50 रन देकर एक विकेट लिया।
वेस्टइंडीज की तरफ से आलराउंडर जैसन होल्डर ने सर्वाधिक 52 रन बनाये। डेरेन ब्रावो (40), शेन शिलिंगफोर्ड (नाबाद 30), कप्तान दिनेश रामदीन (29) और शिवनारायण चंद्रपाल ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कहा, ‘‘हमने जिस तरह से इस सीरीज में जीत की उससे वास्तव में हम रोमांचित हैं। यह इस टीम के लिये महत्वपूर्ण सीरीज थी। हमने जो कुछ हासिल किया उस पर हमें गर्व है।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द