Advertisement

टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड ए 235 रनों पर ढेर, फिर पृथ्वी शॉ-मयंक अग्रवाल ने की तूफानी शुरूआत

15 फरवरी,नई दिल्ली।  हैमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले जा रहे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड ए को पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया। जिसके चलते भारत को पहली...

Advertisement
Mayank Agarwal and Prithvi Shaw
Mayank Agarwal and Prithvi Shaw (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 15, 2020 • 11:39 AM

15 फरवरी,नई दिल्ली।  हैमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले जा रहे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड ए को पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया। जिसके चलते भारत को पहली पारी में 28 रन की बढ़त मिली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 15, 2020 • 11:39 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 59 रन बना लिए हैं, जिसके चलते कुल बढ़त 87 रन की हो गई है। ओपनर पृथ्वी शॉ 35 और मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 7 ओवरों में ही ये रन बटोरे। 

भारत के लिए पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी। शमी ने 10 ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और नवदीप सैनी के खाते में 2-2 विकेट, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 1 विेकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने 263 रनों पर सिमट गई थी। भारतीय टीम के लिए पहली पारी में हनुमा विहारी ने 101 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 93 रन की शानदार पारी खेली। जिसके चलते टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया था। 
 

Advertisement

Advertisement