Mayank Agarwal and Prithvi Shaw (BCCI)
15 फरवरी,नई दिल्ली। हैमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले जा रहे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड ए को पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया। जिसके चलते भारत को पहली पारी में 28 रन की बढ़त मिली।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 59 रन बना लिए हैं, जिसके चलते कुल बढ़त 87 रन की हो गई है। ओपनर पृथ्वी शॉ 35 और मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 7 ओवरों में ही ये रन बटोरे।