New Zealand's Martin Guptill fit for game against India (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को होने भारत और न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो की भिड़ंत होने वाली है। इस मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजी मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) का खेलना तय हो गया है। वह पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मैच में चोटिल हो गए थे।
गुप्टिल ने पाकिस्तान के मैच में 20 गेंदों में 17 रन बनाए थे, इस दौरान हारिस राऊफ की एक गेंद पर चोटिल हो गए थे। शारजाह में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं जिसकी वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी नहीं खेले थे।