भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड ने बनाए 212 रन, ऐसा कर बना दिया रिकॉर्ड
10 फरवरी। न्यूजीलैंड ने यहां सेडन पार्क मैदान पर भारत के खिलाफ जारी तीसरे टी-20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज चार विकेट खोकर 212 रन बनाए। मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने शुरू से ही ताबड़तोड़
10 फरवरी। न्यूजीलैंड ने यहां सेडन पार्क मैदान पर भारत के खिलाफ जारी तीसरे टी-20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज चार विकेट खोकर 212 रन बनाए। मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत को 213 रनों का लक्ष्य दिया।
न्यूजीलैंड के लिए कोलिन मुनरो ने सबसे अधिक 72 रन बनाए। उन्होंने 40 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के जड़े। स्कोरकार्ड
मुनरो के अलावा, टिम सेइफर्ट ने 43 और हरफनमौला खिलाड़ी कोलिन डी ग्रांडहोम ने 30 रनों का योगदान दिया। मेहमान टीम की ओर से कुलदीप यादव ने दो जबकि खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
New Zealand's total of 212/4 today,
- Their second highest against India in T20Is
- Highest at Seddon Park, Hamilton in T20Is #NZvINDTrending
— Umang Pabari (@UPStatsman) February 10, 2019