Advertisement
Advertisement
Advertisement

ग्रुप चरण में नंबर वन पर बने रहना अगला लक्ष्य-स्टीफन फ्लेमिंग

प्लेआफ में जगह पक्की कर चुके चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि अब उनका लक्ष्य ग्रुप चरण में नंबर वन पर बने रहना है। फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘पहले या दूसरे स्थान पर रहने का कोई खास

Advertisement
CSK Coach Stephen Fleming
CSK Coach Stephen Fleming ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 11, 2015 • 11:22 AM

नई दिल्ली, 11 मई (CRICKETNMORE) । प्लेआफ में जगह पक्की कर चुके चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि अब उनका लक्ष्य ग्रुप चरण में नंबर वन पर बने रहना है। फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘पहले या दूसरे स्थान पर रहने का कोई खास फायदा नहीं होता। हमें कम से कम एक मैच और जीतना होगा जिसके बाद हम नये खिलाड़ियों को उतार सकते हैं। हमें कुछ खिलाड़ियों को खोना होगा। जैसे ब्रेंडन मैकुलम और हमें इसका इल्म है। हम नंबर वन रहकर क्वालीफाई करना चाहते हैं।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 11, 2015 • 11:22 AM

कल की जीत के बारे में उन्होंने कहा कि यह बेदाग नहीं थी और उनकी टीम ने कुछ गलतियां की। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ गलतियां की लेकिन कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा रहा। हम थके हुए थे और बहुत अच्छे खिलाड़ियों ने भी गलतियां की। यह छोटी मोटी चिंतायें हैं।’’ उन्होंने कहा कि विकेट आसान नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम हर हालत में बड़ी साझेदारियां करना चाहते थे। ब्रेंडन ने उपयोगी पारी खेली।’’

Trending

वहीं राजस्थान रायल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ ने कहा कि बल्लेबाजी के लिये यह कठिन विकेट था। उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी धीमी विकेट था और इस पर टर्न भी था। चेन्नई को टास जीतने का फायदा मिला। इस विकेट पर 160 रन का लक्ष्य कठिन था और उनके पास अच्छे गेंदबाज थे।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement